छात्राओं को तकनीकी सक्षम, सर्वांगीण विकास रोटरी क्लब गंगा का संकल्प।
रोहित सेठ
वाराणसी राघव राम वर्मा बालिका इंटर कालेज की छात्राओं को दिए कंप्यूटर, खेलकूद का सामान।
वाराणसी- रोटरी क्लब अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए भारत को सशक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। रोटरी क्लब गंगा के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील बंसल रविवार को क्लब के सदस्यों के साथ राघव राम वर्मा बालिका इंटर कालेज पहुंचे जहां शिक्षकों संग छात्र छात्राओं ने स्वागत किया। कालेज द्वारा छात्र – छात्राओं के पढ़ाई संग अन्य विधाओं में सक्षम करने के संकल्प को अपना दायित्व समझते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब की तरफ से कालेज चार कंप्यूटर सेट, डिजिटल बोर्ड के साथ ही बैडमिंटन, कैरम बोर्ड 15 दिन उपलब्ध कराने का छात्राओं से वादा किया। क्लब की तरफ से पूर्व में कालेज को दिए वाटर कूलर, सिलाई मशीन का अवलोकन करने के बाद कालेज के खेलकूद प्रांगण में पौधरोपण किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील बंसल ने कहा कि क्लब के मुख्य उद्देश्य है कि समाज के निचले वर्ग के छात्र-छात्राओं को हर वह सुविधा मिले जो उच्च वर्ग के बच्चों को मिल रहा। हमारे तनिक सहयोग से बच्चे अगर सक्षम बन रहे तो क्लब हमेशा हरसंभव मदद को तैयार रहेगा।
इस मौके पर कालेज के प्रबंधक विनोद बागी ने क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए भविष्य में भी रोटरी क्लब गंगा का सहयोग मिलता रहे, की कामना की। स्वागत समारोह के दौरान प्रबंधक ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को कालेज परिवार की तरफ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटेरियन अशोक अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, दीपक अग्रवाल, आलोक शाह, संदीप गुप्ता समेत अन्य गणमान्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।