रिपोर्ट:नसरुद्दीन अंसारी
लखीमपुर| थाना शारदा नगर के अंतर्गत ग्राम सभा बड़ागांव बड़ेहरा में दिन दहाड़े अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है पुलिस जानकर भी बनी अनजान सूत्रों के जानकारी अनुसार ₹6000 प्रति माह थाना शारदा नगर में दिया जाता है इससे साफ जाहिर होता है की पुलिस की मिली भगत से अवैध मिट्टी खनन हो रहा है।
माफियाओं के हौसले सातवें आसमान पर हैं कहते हैं जो भी करना हो कर लो मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा मैं पुलिस को पैसा देता हूं कोई चिंता ना करो खुलकर खनन करो बाकी हम देख लेंगे सूत्रों की माने तो रात को बालू दिन में मिट्टी खनन किया जाता है