रिपोर्ट:वीरेश सिंह

शाहजहांपुर। जनपद के थाना जलालाबाद में कुलदीप गुप्ता पुत्र रामदीन गुप्ता निवासी मोहल्ला गांधी नगर जलालाबाद ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी नवीन गल्लामंडी स्थल में दुकान नंबर 4B में जय दुर्गा मां कमीशन ऐजेन्ट के नाम से आढ़त है।कल रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा प्रार्थी की उक्त आढ़त दुकान नंबर 4B पिछले शटर को तोडकर दुकान में रखे संदूक व अलमारी की लॉक तोडकर उसमे रखे 60 हजार रुपये नगद व जरूरी कागजात चेक बुक आदि चुरा ले गए। जबकि उक्त मंडी समिति परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी मंडी गार्ड रामवीर, दृगपाल शर्मा व दृगपाल सिंह एवम सत्यपाल द्वारा निगरानी की जाती है।

उक्त चोरी के सम्बंध गार्ड लोगो से बोलकर जानकारी करनी चाही तो उक्त सभी के द्वारा टालमटोल की जा रही है। मंडी परिसर में पूर्व मे भी कई चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी। रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही करवाये जाने एवं नगदी व जरूरी कागजात बरामद करवाये जाने की कृपा करे। पीड़ित के साथ तहरीर देते समय संजीव कुमार गुप्ता अखिलेश कुमार नंदकिशोर गुप्ता सुनील गुप्ता रामनिवास गुप्ता जगत निवास गुप्ता प्रदीप गुप्ता आज व्यापारी मौजूद रहे। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *