25 मई को छठे चरण में मतदान को लेकर आज पोलिंग पार्टियों को किया रवाना

जनपद – सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट – सूरज गुप्ता

कल 25 मई को छठे चरण में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान को संपन्न करने के लिए आज पोलिंग पार्टी करवाना हुई । पोलिंग पार्टियों रवाना हुईं।पोलिंग पार्टियों को ईवीएम सहित मतदान से संबंधित सभी सामग्री देकर रवाना किया गया। आपको बताते चलें कि सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज लोकसभा सीट पर कल 19 लाख 61हज़ार 8 सौ 45 मतदाता लोकसभा का चुनाव लड़ रहे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। इन मतदाताओं में 10 लाख 45 हज़ार 86 पुरुष 9 लाख 16 हज़ार 618 महिला व 146 अन्य मतदाता शामिल है । मतदान को शकुशल संपन्न करने के लिए 1604 बूथ सेंटर पर 2178 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिसमे क्रिटिकल बूथ की संख्या 31 और शैडो एरिया 64 हैं। इन बूथों पर 9 हज़ार 5 सौ 96 मतदान कर्मी लगाए गए हैं । साथ ही 15 हज़ार पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सकुशल मतदान करने को लेकर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में कल 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है जिसको लेकर आज पोलिंग पार्टियों रवाना की जा रही है उन्होंने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष मतदान करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। हर पोलिंग बूथ पर पानी सहित लोगों के लिए अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान लगातार सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की टीम अपने-अपने एरिया में लगातार भ्रमण करेगी।bite,, पवन अग्रवाल जिलाधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed