,, किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान तत्काल कराए सरकार ,,,

राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आज दिनांक 24/5/024 को भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष सद्दाम रहमानी के नेतृत्व में भारतीय किसान संगठन कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियो ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी खीरी को सौंपा, इस दौरान जिला अध्यक्ष सद्दाम रहमानी ने कहा कि आज के दौर में किसान का हाल बेहाल है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है,अभी तक किसानो के गन्ने का बकाया भुगतान नही किया गया है जिससे उनके सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है और समय से बिजली भी नही दी जा रही है जिससे किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होनी चाहिए जैसा कि सरकार ने वादा किया था भाजपा सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया है किसानों के साथ भाजपा सरकार दुश्मनों जैसा बर्ताव कर रही है। भारतीय किसान संगठन किसी भी कीमत पर किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश सचिव कामिल उस्मानी ने कहा कि किसानों का जितना उत्पीड़न सरकार करेगी उतनी ही मजबूती से किसान अपने हक के लिए आगे बढ़ता रहेगा किसान झुकाने वाला नहीं हैं।
इस दौरान भारतीय किसान संगठन के साथ मोहम्मद अनीस ,रोहित राठौर ,उस्मान अली, शिवम सैनी ,शराफत अली ,शैलेश शर्मा ,रामजी वर्मा ,मोहम्मद उमर , गोकरन नाथ मुन्ना, एडवोकेट दाऊद अहमद, मुस्तकीम अली डॉक्टर, हफीजजुर रहमान डॉक्टर, इरफान आज काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed