प्रियंका गांधी एवं डिंपल यादव के रोड शो मे उमड़ा जन सैलाब।

रोहित सेठ

काल भैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन।

वाराणसी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक वक्तव्य में काशीवासियों और कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आप एवं साम्यवादी दलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का प्रियंका गांधी एवं डिंपल यादव के रोड शो को जबर्दस्त जनभागीदारी से सफलता का उत्कर्ष प्रदान करने के लिये हृदय से आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि रोड शो में साथ चल रही एवं रास्ते में खड़ी भारी भीड़ के दबाव का आलम यह था कि कहीं भी दोनों नेत्रियों के लिये वाहन से उतरना संभव नहीं हुआ। सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिस के नीचे उतारने में असमर्थता जताने पर, मालवीय प्रतिमा एवं रविदास मंदिर पर उनके उतरने का कार्यक्रम संभव ही नहीं हो सका।प्रियंका गांधी ने पार्टी की महिला नेत्रियों के माध्यम से महामना मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण कराया। अजय राय ने कहा कि जिस तरह से आज के रोड शो को असाधारण जनसमर्थन मिला है, वह इस बात का आगाज है कि बनारस की जनता देश के लोकतंत्र में एक नया इतिहास रचने का मानस बना चुकी है।
आज रोड शो का निर्धारित कार्यक्रम सीर में पूरा होने के बाद इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ने रविदास मंदिर में मत्था टेका और संत शिरोमणि का आशीर्वाद मांगा। मंदिर के अधिकारियों ने दर्शनोपरांत उन्हें प्रसाद के साथ आशीर्वाद दिया। मंदिर से वापसी में उन्होंने बीएचयू सिंहद्वार पर महामना मालवीय जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। उल्लेखनीय है कि रोड शो के समय भीड़ के भारी दबाव के चलते वहां उतरना संभव नहीं हो सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed