स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर छूटे हुए बच्चों का नामांकन करा रहे है। सभी परिषदीय विद्यालयों को गांव के हर बच्चे को नामांकित कर शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य पूर्ण करना है।
शिक्षकों की टोली ने घर घर जाकर संपर्क किया। अप्रैल माह में नए सत्र की आकर्षक योजनाओं की जानकारी माता पिता को दी गई। गांवों में साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु हर बच्चे के नामांकन के महत्व को भी समझाया गया। पिछले सत्र में महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई हेतु हर बच्चा नामांकित हो तथा प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित होगा तो अवश्य ही उसके शैक्षिक स्तर में बढ़ोतरी होगी। कायाकल्प और मिशन प्रेरणा के बाद परिषदीय विद्यालय नए कलेवर में किसी भी प्राइवेट स्कूल से कम नही हैं। अप्रैल माह में शत प्रतिशत नामांकन होना अति आवश्यक है। विभागीय निर्देशों के अनुसार सभी विकास खंड नामांकन हेतु प्रयास कर रहे हैं।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं