जिला खाद्य विपणन अधिकारी मुकेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद बदायूॅ में 135 गेहूॅ क्रय केन्द्र जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा अनुमोदित किये गये हैं। शनिवार तक जनपद में 68 गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर 1942.50 कु0 की 80 किसानों से खरीद हो गयी है। सभी गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर इलैक्टॉनिक कांटा, छलना किसानों के पीने का पानी, बैठने के लिए छायादार स्थान आदि की व्यवस्थाऐं की गयी हैं, जिससे किसानों को अपना गेहॅू विक्रय करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो। समस्त गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि जो भी किसान अपना गेहूॅ केन्द्र पर लाये उसके कागजों को जांच कर नियमानुसार खरीद की जाये। किसी भी किसान को परेशान नहीं किया जाये।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं