एक अनोखा रियलिटी शो ‘ रियल हीरो ‘ ( छोरा गंगा किनारे वाला ) के सन्दर्भ मे एक पत्रकार वार्ता का आयोजन।

रोहित सेठ

असरा इंटरटेनमेंट द्वारा उत्तर प्रदेश मे प्रथम बार आयोजित एक अनोखा रियलिटी शो ‘ रियल हीरो ‘ ( छोरा गंगा किनारे वाला ) के सन्दर्भ मे एक पत्रकार वार्ता का आयोजन आज कैंटोंमेंट स्थिति होटल सफायर ग्रेण्ड परिशर मे किया गया पत्रकार वार्ता मे प्रिन्स हसन ( विनर इंटरनेशनल हुमिनटी ) ने बताया किया इस रियलिटी शो के लिए पहले एक ऑडिशन रखा जायेगा जिसमे 18 वर्ष से 55 वर्ष की लड़किया महिलाये, पुरुष और ट्राजेडर भाग लेंगे
सभी चयनित प्रतिभागियों को सर्वप्रथम 3 दिन का रिहर्सल करवाया जायेगा उसके बाद 7 दिनों तक अलग अलग तरीके का टास्क दिया जायेगा टास्क पूरा करने वाले प्रतिभागियो को मौका मिलेगा ग्रैंड फाइनल मे जाने का
फाइनल शो से ही विनर होंगे रियल हीरो और मिस्टर / मिस एंड मिसेज़ स्टार ऑफ बनारस
आज के इस पत्रकार वार्ता मे मुख्य रूप से प्रिन्स हसन, ऋषभ श्रीवास्तव, रुचिका रॉय, खुश्बू सहाता, जतिन साकिब भारत, अभिलेश वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed