साण्डी कस्बे के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास नाले का अधूरा निर्माण होने के कारण नाला का गंदा पानी सड़क पर बहा रहा है जिसके कारण आने वाले राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है
नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की फौज मौज काट रही है, जबकि शहर के प्रमुख नाले और नालियां गंदगी से पटे पड़े हैं। पाॅलिथीन के कचरे से जल निकासी नहीं हो पाती। नालों की सफाई में लाखों रुपये हर माह खर्च होते हैं पर इनकी गंदगी नहीं दूर हो पा रही है। गर्मी के मौसम में गंदगी के चलते लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।