प्रधानमंत्री ने सिगरा स्टेडियम में बने इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का किया औचक निरीक्षण॥

रोहित सेठ

  वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के बाद दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पहली बार काशी आये। उन्होंने राजातालाब के मेहंदीगंज में आयोजित किसान सम्मान रैली के पश्चात दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करने के पश्चात वहां पर होने वाली महा आरती में शामिल हो गए। तत्पश्चात होने से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद रात्रि प्रवास हेतु बीएलडबल्यू रवाना होने के दौरान अचानक सिगरा स्टेडियम पहुंचे और वहां हुए इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे।
   गौरतलब है कि पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को सिगरा इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की सौगात दी है।66782.4 स्क्वायर मीटर के बड़े एरिया में बने इस स्टेडियम में सभी तरह के इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा। यह बड़ी सौगात पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं के लिए बड़ा वरदान माना जा रहा है। बीते कई वर्षों से उत्तर प्रदेश खेल विभाग की जमीन पर बना डॉ संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम खस्ताहाल पड़ा हुआ था। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने रिकॉर्ड समय में टारगेट से पहले तैयार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *