रजत पाण्डेय ब्यूरो एमडी न्यूज़ शाहजहांपुर
शाहजहांपुर : निगोही व ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी मौत का सौदा करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। करीब एक दर्जन से अधिक अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। इनके आदमी पूरे क्षेत्र में फैल हुए हैं। यह गरीबों का शोषण कर मरीजों को अपने जाल में फंसा कर निजी अस्पतालों में ले जा रहे हैं और उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं।
शाहजहांपुर के निगोही नगर के कैमुआ पुल के निकट दो अस्पताल तो ऐसे हैं जहां कई बार जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा था। और वहीं पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत करा दिया। इसके अलावा पुवायां रोड पर उदारा चौराहा के निकट एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर भी कई मौतें हो चुकी हैं जिस क्लीनिक को प्रशासन एक दो बार सील भी कर चुका है लेकिन कुछ खानापूर्ति के बाद फिर से वह क्लीनिक शुरू हो जाता है निगोही में स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के अवैध रूप से हास्पिटल धड़ल्ले से चल रहे हैं। विभाग जांच नहीं कर रहा है। क्षेत्र में जगह-जगह अनाधिकृत रूप से चल रहे चिकित्सालय में कथित डाक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है। गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी, गर्भपात एजेंटों के माध्यम से अंजाम दिया जा रहा है। और लगातार ऑपरेशन किये जा रहे हैं अस्पताल तक मरीजों को पहुंचाने के बाद एजेंटों को निर्धारित कमीशन दे दिया जाता है। अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग इन अवैध अस्पतालों व झोलाछापों पर कब तक कार्यवाही करता है