रिपोर्ट : वीरेश सिंह

शाहजहांपुर/कांट : विधायक से वार्ड सभासदों ने पक्षपात पूर्ण विकास कार्य की शिकायत की अध्यक्ष प्रतिनिधि बोले कोई पक्षपात नहीं महिला सभासद पूरी तरह से नदारद रही विधायक ने कहा जनता द्वारा चुना हुआ हुआ प्रतिनिधि ही बैठेगा सभासदों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा निर्माण कार्यों में अनियमिता पर रोष भी व्यक्त किया।


नगर पंचायत काँट में 21 जून बोर्ड मीटिंग होना थी जिसमें नवनिर्वाचित विधायक अरविंद सिंह पहुंचे उन्होंने सफाई कर्मियों की सूची मांगी वहीं कई अन्य अभिलेखों की भी जानकारी ली विधायक अरविंद सिंह ने नगर पंचायत द्वारा कराई जा रहे मरहा तालाब के नाला निर्माण के निरीक्षण के दौरान विधायक ने नाला निर्माण में अनियमितता पर रोष व्यक्त किया इस मौके पर कुछ वार्ड सभासदों ने नगर पंचायत में उनके वार्डो में कराए जा रहे विकास कार्यों पर पक्षपात पूर्ण निर्माण कराए जाने का आरोप भी लगाया जिस पर अध्यक्ष प्रतिनिधित्व अध्यक्ष रईस रईस मियां ने कहा कोई कार्य पक्षपात पूर्ण नहीं कराया जा रहा है सभी समान रूप से कार्य जा रहे हैं विधायक अरविंद ने नगर पंचायत काँट में कुछ सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया नगर पंचायत द्वारा भीषण गर्मी से राहत दिलाते हुए कुछ राहगीरों को विधायक ने शरबत भी पिलाया इस दौरान अधिशासी अधिकारी नूरजहां अध्यक्ष प्रतिनिधि रईस मियां सभासद मुनीश सक्सेना ,गिरीश मिश्रा, मोहम्मद आदिल ,मोहम्मद इरफान अली, अमीर हसन अकील अहमद ,सभासद पति मोहम्मद अकरम रामलड़ेते नईम कुरैशी वकील कुरेशी आदि। उपस्थित रहे।
महिला सभासद रही नदारद
नगर पंचायत काँट की प्रस्तावित मीटिंग में नगर पंचायत की निर्वाचित कोई भी महिला सभासद उपस्थित नहीं रही।
अध्यक्ष के अस्वस्थ होने के कारण मीटिंग स्थगित कर दी गई अगली तिथि के बारे में अध्यक्ष द्वारा ही निश्चित की जाएगी : नूरजहां अधिशासी अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *