दो घरों में लगी भीसड़ आग पड़ोसी युवक ने आग बुझाने का प्रयास किया लपटों की चपेट में आकर उसका हाथ भी बुरी तरह झुलस गया।

फफूंद-थाना क्षेत्र के एक गांव में खाना बनाते समय अचानक छप्पर ने आग पकड़ ली जिसने कुछ ही देर में पड़ोसी के घर को भी चपेट में ले लिया पड़ोसी युवक ने आग बुझाने का प्रयास किया लपटों की चपेट में आकर उसका हाथ भी बुरी तरह झुलस गया।ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई लेकिन जब तक गेहूं और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था और वहां खड़ी बाइक भी काफी जल गई थी।कानूनगो और लेखपाल ने पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया। थाना क्षेत्र के गांव देवरपुर निवासी रूपकली शनिवार सुबह घर के बरामदे में पड़े छप्पर के नीचे खाना बना रही थी,तभी अचानक चूल्हे से तेज लपट उठी जिससे छप्पर ने आग पकड़ ली कुछ ही देर ने आग पड़ोस में रह रहे रवि शंकर के घर के बाहरी हिस्से में पड़े छप्पर तक पहुंच गई रवि ने आग बुझाने का प्रयास किया तो उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया।आग की लपटे देख ग्रामीण दौड़ पड़े और घरों के समर चलाकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक रुपकली का गेहूं और गृहस्थी का सामान एवं रवि शंकर का गृहस्थी का सारा सामान,गल्ला राख हो गया साथ ही वहां खड़ी बाइक भी काफी जल गई।मौके पर ग्राम प्रधान पिंकू यादव भी पहुंच गए और अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता दिलाने का आश्वाशन देकर अधिकारियों को सूचना दी क्षेत्रीय कानूनगो स्वदेश चंद्र और लेखपाल अमरेश यादव ने पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया।कानूनगो ने बताया की नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके अधिकारियों को भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *