सामाजिक एकजुटता सर्वांगीण विकास व भागीदारी का मजबूत आधार:अशोक विश्वकर्मा॥

रोहित सेठ

वाराणसी 23 जून।ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में आज दुलहीपुर स्थित कार्यालय पर आयोजित सामाजिक एकीकरण विमर्श बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा की सामाजिक एकजुटता सर्वांगीण विकास एवं भागीदारी का मजबूत आधार है। उन्होंने सामाजिक बिखराव को भागीदारी न्यूनता और उपेक्षा का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि सामाजिक एकजुटता के लिए भेदभाव भुलाकर पांचो अनुषांगिक वंशजों को जोड़ने का अभियान चलाना होगा। जो सामाजिक संगठनों के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने कहा मौजूदा समय में भिन्न-भिन्न राजनीतिक दलों में समाज का विभाजन हो गया है, जिनका उपयोग चुनाव में वोट तक सिमट कर रह गया है। राजनीतिक पद लाभ की लिप्सा और आकर्षण ने सामाजिक संगठनों की भूमिका और मुद्दों को गौड़ कर दिया है। जिससे समाज में संगठनों और नेतृत्व के प्रति अविश्वास और भ्रम का वातावरण पैदा हो गया है। उन्होंने कहा असमानता उपेक्षा और भेदभाव के खिलाफ सामाजिक न्याय, सुरक्षा, राजनीतिक भागीदारी के लिए संगठन सतत् संघर्ष कर रहा है। बैठक में प्रमुख रूप से वाराणसी जिला अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा,मिर्जापुर जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, चंदौली जिला अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, भदोही जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर विश्वकर्मा, विधि प्रकोष्ठ के वाराणसी जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश विश्वकर्मा, डॉ अरविंद गांधी, सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा,सियाराम विश्वकर्मा, विजई विश्वकर्मा, राजकुमार, राजेश कुमार विश्वकर्मा, लालचंद विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा सहित अनेको लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *