योग शिविर एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया !

रोहित सेठ

दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा में शाखा परिसर आई. सी. ए. आई. भवन, प्लॉट न० 2बी, प्रेमचंद नगर कॉलोनी, पांडेयपुर, वाराणसी, में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के उपलक्ष्य में योग शिविर एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए. सौरभ कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण द्धारा किया !
इस कार्यक्रम के अंतर्गत योगाचार्य द्धारा दो घंटे का योगाभ्यास कराया गया, जिसके अंतर्गत योगाचार्य सीए. द्विजेन्द्र कुमार सिंह के द्धारा विभिन्न योगासन कराये गये एवं इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ और महत्व को भी बताया तथा समस्त सहभागियों से इसका निरंतर अभ्यास करने को कहा ।
इसके साथ ही योगा ट्रेनर सीए. अलोक शिवाजी ने बताया कि योग हमारे स्वास्थ्य में सुधार करते है और हमे मानसिक शांति प्रदान करते है ।उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यस्थल पर हमारे प्रदर्शन को बेहतर बनाने में भी सहयोग करते है, और हमारे व्यक्तिगत सम्बन्धो पर सकारात्मक प्रभाव डालता है और हमे उस परिवेश के साथ सदभाव बनाये रखने में मदद करता है, जिसमे हम रहते है
इसके पश्चात योगा ट्रेनर ने बताया की योग द्वारा मांसपेशियों का अच्छा व्यायाम होता है, कार्यक्रम का संचालन सचिव सी ए वैभव मेहरोत्रा ने किया l
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद् ज्ञापन शाखा सचिव सीए वैभव मेहरोत्रा ने किया |
इस कार्यक्रम में शाखा कोषाध्यक्ष सीए. विकास द्विवेदी एवं सिकासा अध्यक्ष सीए. सोम दत्त रघु, शाखा उपाध्यक्ष सीए. नीरज कुमार सिंह, कार्यकारणी सदयस्य सीए. अनिल कुमार अग्रवाल एवं सीए. शुभ्रजीत गुहा ,सीए मनोज कुमार अग्रवाल सीए. ऋषभ वी प्रभाकर सीए. सचिन जालान सीए. सुरेंद्र प्रसाद सिंह सीए. गौरव कुमार शर्मा आदि लोगों की सहभागिता रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed