अर्चना सेठ को न्याय दिलाएगी सोनार नरहरी सेना॥

रोहित सेठ

. वाराणसी जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत बिंदु माधव वार्ड निवासी अर्चना सेठ जिनका वहां के दबंग पार्षद कनकलता मिश्रा एवं उनके पति नलिन नयन मिश्रा के द्वारा जबरदस्ती इनके जमीन पर कब्जा करना इनके जमीन पर शौचालय बनाना एवं जमीन पर पाइप डालने का जबरदस्ती कार्य करवाना चाह रहे थे जिसका विरोध करने पर अर्चना सेठ जी को पार्षद कनक लता मिश्रा के द्वारा गाली गलौज किया जाता है एवं मारा पीटा जाता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रकाशित होता है घटना की सूचना सोनार नरहरी सेना को जब मिलती है तो आज सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित अर्चना सेठ से मुलाकात कर पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को ज्ञापन सौंपने का कार्य करते हैं एवं दोषी पार्षद एवं उनके पति भाजपा नेता के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं अगर प्रशासन इसमें जरा भी हिला हवाली करेगा तो सोनार नरहरी सेना आंदोलन करने के लिए भी तैयार रहेगा जिसमें प्रमुख रूप से सोनी सेठ महानगर अध्यक्ष महिला मंच संजय वर्मा जिला सचिव वाराणसी किशन सेठ राजू से रवि सेठ राजेश सेठ गोलू सेठ राहुल सेठ उपस्थित रहे॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *