केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की पहल- कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा॥
रोहित सेठ
भारतीय संस्कृति, संस्कृत एवं संस्कार के सरिता से प्रवाहित प्राच्यविद्या के ज्ञानराशि से वैश्विक परिवेश लाभान्वित है।उक्त विचार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर बिहारीलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता श्रीमान जेपी नड्डा के साथ नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर एक सार्थक बैठक की।
कुलपति प्रो शर्मा ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय की उन्नति,गौरव और विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया तथा
इस संस्था को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के प्रयास को सहयोग देने एवं परिसर मे केंद्र सरकार से अन्य सहयोग देने की सहमति व्यक्त की गई।
एक औपचारिक स्वागत और अभिनंदन के साथ इसकी शुरुआत हुई, जहाँ माननीय कुलपति महोदय के द्वारा उनके सम्मानित पद के सम्मान में पारम्परिक अंग वस्त्र (शॉल) एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।