शहर में के विकास में बाधक यातायात व कानून व्यवस्था के संदर्भ मे दिया ज्ञापन ॥

रोहित सेठ

  कल रात्रि 8 बजे महानगर उद्योग व्यापार समिति, वाराणसी का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर श्री मोहित अग्रवाल से मुलाकात की एवं शहर के विकास में बाधक यातायात व कानून व्यवस्था से संबंधितविषयो पर विस्तृत चर्चा करते हुए निम्नांकित विषयों पर एक ज्ञापन दिया गया |

1-यातायात को सुगम बनाने हेतु एवं शहर के पूर्ण विकास हेतु सभी व्यापारिक स्थलों पर वाहनों की पार्किंग हेतु मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाए एवं व्यस्ततम व्यापारीक स्थलों पर उपलब्ध जगह के अनुसार छोटी-छोटी पार्किंग भी बनाई जाए |
2-सभी मुख्य चौराहों पर सिग्नल व जेब्रा लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं किसी भी चौराहे के 200 मीटर की परिधिके अंदर वाहनों को खड़ा ना करने की व्यवस्था की जाए।
 3-शहर की सभी सड़कों पर चौराहों पर ई रिक्शा ऑटो रिक्शा ,ठेला गाड़ी को खड़े न रहने की व्यवस्था कढ़ाई से सुनिश्चित कीजाए क्योंकि सड़क के आधे हिस्से पर इनका सदैव कब्जा बना रहता है |
4- ऑटो व ई रिक्शा के वाहन चालकों के उम्र की जांच करने के साथ साथ सभी गाड़ियों की वाहनों की फिटनेस की भी जांच की जाए तथा ऑटो रिक्शा का साइड ग्रिल व इ रिक्शा का आगे का मिरर गार्ड को हटाया जाए ,दोनों से लोग अक्सर घायल हो जाते है ।
5-किसी भी क्षेत्र में एक बार अतिक्रमण हटाए जाने के बाद उसकी वीडियोग्राफी कराके उस क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों कीजिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए जिससे दोबारा अतिक्रमण न किया जा सके।
6-पूर्व की भांति सभी थानों पर क्षेत्रीय व्यापार मंडलों के साथ प्रत्येक माह कम से कम एक बैठक सुनिश्चित की जाए जो यातायात व कानून व्यवस्था से संबंधित हो एवं उस बैठक में केवल उद्योगी या व्यापारी बंधु शामिल हो, इस बैठक के माध्यमसे बहुत सारी समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाएगा
7- शहर में आवश्यकता से ज़्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के परमिट पर चल रहे ऑटो व ई रिक्शा पर प्रतिबन्ध लगाई जाए ।
8-शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में वन वे लागू करते हुए ऑटो व ई रिक्शा की संख्या निश्चित करते हुए उनका अलग अलग रूट पर अलग अलग कलर निर्धारित की जाए।
 9-शहर में आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों से ऑटो व ई रिक्शा वाले नाजायज़ बहुत ज़्यादा भाड़ा वसूलते हैं , जिससे काशी के प्रशासन की छवि ख़राब होती है , अतः सभी मार्गो का भाड़ा सुनिश्चित करते हुए उसे उनके वाहनो में लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
10-सायंकाल गंगा आरती के समय हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ दशाश्वमेध घाट पर जाती है उस को नियंत्रित करने के लिए संबंधित सभी मार्गों पर सायं 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे की जगह रात्रि 10:00 बजे तक यातायात पुलिस द्वारा सभी ई रिक्शा व ऑटो के जाम से हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे शहर में आए हुए सभी पर्यटकों व दर्शनार्थियों को असुविधा ना हो|

पुलिस कमिश्नर श्री मोहित अग्रवाल जी ने गोदौलिया दशाश्वमेध मार्ग एवं बेनियाबाग में सड़क पर 3 दिन पहले स्वयं जाकर अतिक्रमण हटाकर एवं विडिओग्राफी कराकर स्थानीय पुलिस को जिम्मेदारी सुनिश्चित कराने के लिए आदेश देने के बारे में बताया एवं कहा कि जल्द से जल्द ही शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |

प्रतिनिधिमंडल में श्री राजेंद्र गोयनका, संरक्षक श्रीनारायण खेमका ,अध्यक्ष प्रेम मिश्रा , महामंत्री अशोक जायसवाल, उपाध्यक्ष अनुज डीडवानिया , राहुल मेहता एवं कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल , सोमनाथ विश्वकर्मा, रजनीश कन्नौजिया ,सुरेश तुलस्यान आदि लोग रहे ।ये जानकारी
 सुरेश तुलस्यान  (मीडिया प्रभारी ) ने दी है ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed