रिपोर्ट:मनोज मिश्रा

लखीमपुर खीरी।उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ, विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी में आज दिनांक 20.07.2024 को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने अपनी मां श्रीमती प्रेमा पाल के कर कमलों से वृक्षारोपण का शुभारम्भ करवाया। तत्पश्चात् चीफ प्राक्टर प्रो. सुभाष चन्द्रा, सांस्कृतिक परिषद संयोजक प्रो. नीलम त्रिवेदी, एन.सी.सी. प्रभारी प्रो. संजय कुमार, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी प्रो. ज्योति पंत, व समस्त विभाग प्रभारी व एन.एस.एस. स्वयंसेवकों, छात्र/छात्राओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये।

इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन पर विचार व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण अभियान में शामिल छात्र/छात्राओं से अपील की कि वे एक-एक पेड़ अवश्य लगायें जिससे स्थानीय प्रदेश हरा भरा एवं खुशहाल हो तथा हमारा देश समावेशी विकास की ओर निरंतर अग्रसर रहे। प्राचार्य प्रो, पाल ने छात्र/छात्राओं को मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण जन आन्दोलन को साकार करने के लिए सभी विद्यार्थियों को एक-एक पौधा घर पर लगाने के लिए दिया। चीफ प्राक्टर प्रो. सुभाष चन्द्रा ने छात्र/छात्राओं को पेड़ पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *