आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के तत्वावधान में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा के विधिक उपाय विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता यादव ने किया तथा संचालन डॉ सतीश सिंह यादव ने किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि सभी छात्राओं को भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार एवं नारी सुरक्षा से संबंधित भारतीय कानून का गहन अध्ययन करना चाहिए तथा कानून का संरक्षण प्राप्त करने के लिए अपने अंदर साहस उत्पन्न करना चाहिए।
इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार ने कहा कि आज नारी की सुरक्षा चिंता का विषय बना हुआ है।नारी सुरक्षा के लिए अनेक कानून बनने के बाद भी उसका सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है,इसके लिए समाज के लोगों मनोदशा में परिवर्तन लाना होगा। राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजधारी यादव ने कहा कि नारी का सशक्तिकरण तभी होगा जब जिम्मेदार व्यवस्था के द्वारा नारी की सुरक्षा की गारंटी ली जाएगी। संगोष्ठी को डॉ प्रेमचंद चौधरी, शशिप्रभा, डॉ सचिन कुमार राघव, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ सविता यादव, डॉ बरखा, कुमारी विनीता, आंचल शुक्ला आदि ने संबोधित किया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं