रिपोर्टर मजिद अख्तर
रविवार 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के शुभ अवसर पर 137 गंगा टास्क फोर्स और ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन ने मिलकर रानी मुरारका इंटर कॉलेज मे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण किया!
साथ ही सन्देश दिया गया कि हम जैसा करते हैं उसका परिणाम हमारे सामने ही आता हैं! प्रकृति ने हमें हर सुख सुविधा दी हैं! फल, फूल, हवा, पानी, भोजन, औषधी, ऑक्सीजन आदि जिनके कारण इंसान पशू पक्षी जीवित रहते हैं!
हम लोग प्रकृति के साथ गलत खिलवाड़ कर रहे हैं! हम लोग लगातार पेड़ो और जंगलो को काट रहे हैं, जीना हर कोई चाहता हैं पेड़ लगाना कोई नहीं चाहता! प्रकृति के द्वारा मिले हुए संसाधनों का ज़्यादा गलत इस्तेमाल करने की वजह से इंसानों को जलवायु परिवर्तन, जहरीली गसो का दबाव, ग्लोबल वार्मिंग के कारण लगातार गलेशियर पिघल रहे हैं, पानी के स्त्रोत कम हो रहे हैं और कई तरह की बीमारियां, प्राकृतिक आपदाएं, और बढ़े हुए तापमान का सामना करना पड़ रहा है!
अत : हम लोगों को अपने आसपास के वातावरण, जलवायू, तापमान को ठीक रखना हैं तो हर किसी को अधिक से अधिक पौधे लगाने होगे! ताकी पृथ्वी पर प्रकृति का संतुलन बना रहे! विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आप बदलाव लाने के लिए ये तरीके अपना सकते हैं: स्वैच्छिक सेवा के ज़रिए मदद करें, पौधरोपण करे, संधारणीय आदतों को अपनाएं, संरक्षण प्रयासों का समर्थन करें.
इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के अधिकारी व जवान, रानी मुरारका इंटर कॉलेज क़ी अध्यापिकाए जिनमे डॉ निशा त्रिपाठी, डॉ नीरजा सिंह व अन्य साथ मे बच्चे एवं ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश खुशवाहा, अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ व उनकी पूरी टीम शामिल रही!