वाराणसी। गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपित को राहत मिल गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारतेन्द्र सिंह की अदालत ने अभियुक्त धनंजय यादव को बीस-बीस हजार रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बंधपत्र देनें पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता नीरज यादव, देवचंद व आलोक सिंह ने पक्ष रखा।सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर भद्दी- भद्दी गालियां देना व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपित को मिलीं जमानत।
प्रकरण के मुताबिक अभियुक्त धनंजय यादव के विरुद्ध थाना दशाश्वमेध में सह अभियुक्तों के साथ मिलकर सड़क मार्ग अवरुद्ध करने, भद्दी- भद्दी गालियां देनें व जान से मारने की धमकी देनें, सड़क पर दुकान लगाकार अतिक्रमण करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने यातायात बाधित करने आदि का आक्षेप है।