रिपोर्ट :- मोहम्मद जीशान तहसील प्रभारी धामपुर

बिजनौर। एसपी ने दो अलग-अलग मामलों में एक दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। कोतवाली नगर क्षेत्र में चैन लूट में छह पुलिसकर्मियों और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में भाइयों के झगड़े में एक भाई की मौत होने पर एक दरोगा और सिपाही पर गाज गिरी है।एसपी की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
बिजनौर कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित सिविल लाइन टी-3/2 (निरीक्षण भवन के पास विभागीय कॉलोनी) निवासी पीडब्ल्यूडी जेई जसवीर सिंह की पत्नी सुमन सिंह सोमवार आवास से ठहलने के लिए निकली थी। इस दौरान जजी परिसर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली और उनके सिर में भी चोट आई थी। इस मामले में एसपी अभिषेक झा ने जजी परिसर गार्ड ड्यूटी पर तैनात छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने सीओ सिटी संग्राम सिंह की जांच रिपोर्ट के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अकबराबाद निवासी साजिद, खालिद, जाबिर और अतीक की सुल्तानपुर सभाचंदपुर में लगभग 50 बीघा कृषि भूमि है। साजिद, जाबिर की अपने भाई अतीक से खेत जोतने के दौरान शनिवार को मारपीट हो गई थी। इसके बाद भी दोनों पक्षों में नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मारपीट हुई थी, जबकि फिर से घर पहुंचने पर विवाद शुरू हो गया था। इस दौरान साजिद की तबियत खराब होने पर परिजनों ने नजीबाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रविवार सुबह साजिद की मौत हो गई थी। इस मामले में एसपी ने नजीबाबाद थाने में तैनात दरोगा भारत सिंह और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के आरक्षी दीपक कौशिक को सस्पेंड कर दिया है। दोनों मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एसपी अभिषेक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed