रिपोर्टर मुकेश विश्वकर्मा

कानपुर

  • राशनकर्ड़ो से कार्ड धारकों की छंटनी की जाएगी. उनके नाम काटने की तैयारी शुरू हो गई है. जिले में आठ लाख से अधिक परिवार हैं जो कोटेदारों से निःशुल्क राशन ले रहे हैं. जिले में 3083939 राशनकार्ड यूनिट हैं. इनमें से अब तक 7 लाख राशनकार्ड यूनिट की ई-केवाईसी हो चुकी है. ई-केवाईसी के तहत सभी राशनकार्ड धारकों को कोटेदारों के पास पहुंच कर ई-पोश मशीन में अपनी अंगुली की छाप देनी है. यह प्रक्रिया राशनकार्ड धारकों की संख्या में पारदर्शिता के लिए की जा रही है- ई-केवाईसी के साथ उन लोगों का आंकड़ा भी जुटाया जा रहा है जिन्होंने ई-पोश मशीनों में अंगूठा नही लगाया है. माना जा रहा है कि या तो ये मर चुके हैं अथवा राशनकार्ड में दर्ज महिला सदस्यों की कही और शादी हो चुकी है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद वास्तविक जरूरतमदों को लाभ मिल सकेगा. तो वही जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार नें बताया की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने पर उन लोगों के नाम राशनकार्ड से हट जाएंगे बीबी अधिकारी
  • ( कानपुर नगर )

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *