रिपोर्ट – परवेज आलम

लखीमपुर खीरी।पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) खीरी व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी के अभियान क्रम में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 05.08.2024 को मु0अ0सं0 334/24 धारा 352/109 भारतीय न्याय संहिता 2023 व 9(1)A(1)/25(2) आर्म्स एक्ट भादवि में वांछित चार नफर अभियुक्त 1.प्रांशू सिंह उर्फ समीर सिंह पुत्र सुरेश सिंह 2.अभय प्रताप सिंह पुत्र अर्जुन सिंह नि0गण ग्राम साड़ीनामा थाना व जिला खीरी 3.निखिल गुप्ता उर्फ छोटू पुत्र वीरू गुप्ता नि0मो0 एकतानगर कस्बा ओयल थाना व जिला खीरी 4.निखिल अवस्थी उर्फ अभिषेक पुत्र सत्यप्रकाश अवस्थी नि0 ग्राम खागी ओयल थाना व जिला खीरी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

संक्षिप्त विवरणः- अवगत कराना है कि दिनांक 04.08.2024 को वादी मुकदमा श्री लकी जायसवाल पुत्र रामकिशन जायसवाल नि0 मो0 शिवाला कस्बा ओयल थाना व जिला खीरी ने थाना खीरी पर विपक्षीगण द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर वादी की माँ व वादी की दादी को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मुकदमा पंजीकृत होने के उपरान्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण महोदय के आदेश के अनुपालन में दो टीमों का गठन किया गया । दिनांक 05.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगणों को स्टेशन रोड़ तिराहा पर घटना में प्रयुक्त तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ का विवरण– अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अभि0 प्रांशु सिंह ने बताया कि करीब 20-25 दिन पहले ओयल के रहने वाले लकी जायसवाल के पिता राम किशन के आटो से मेरी मोटरसाईकिल की टक्कर हो गई थी। जिसमे मेरा और रामकिशन से विवाद हो गया था। जिसमें मुझे लकी व उसके पिता रामकिशन ने अपमानित किया था, इसी नाराजगीवश अपमान का बदला लेने के लिये मैंने अपने साथी निखिल अवस्थी, अभय प्रताप सिंह निखिल गुप्ता के साथ योजना बनाई कि हमें इस अपमान का बदला लेना है और हम लोग एकराय होकर लकी के घर जाकर गाली गलौज करते हुए मैने जान से मारने की नीयत से दो राउण्ड तमंचे से फायर कर दिया। जिससे लकी तो बच गया। परन्तु उसके घर की दो महिलाओं को गोली लग गई और हम लोग मौके से भाग गये।

नाम पता गिरफ्तार अभि0
1.प्रांशू सिंह उर्फ समीर सिंह पुत्र सुरेश सिंह नि0 ग्राम साड़ीनामा थाना व जिला खीरी
2.अभय प्रताप सिंह पुत्र अर्जुन सिंह नि0 ग्राम साड़ीनामा थाना व जिला खीरी
3.निखिल गुप्ता उर्फ छोटू पुत्र वीरू गुप्ता नि0मो0 एकतानगर कस्बा ओयल थाना व जिला खीरी
4.निखिल अवस्थी उर्फ अभिषेक पुत्र सत्यप्रकाश अवस्थी नि0 ग्राम खागी ओयल थाना व जिला खीरी

अभि0 प्रांशू सिंह का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 0334/24 धारा 352/109 बीएनएस व 9(1)A(1)/25(2) आर्म्स एक्ट थाना खीरी

अभि0 अभय प्रताप सिंह का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 0334/24 धारा धारा 352/109 बीएनएस

अभि0 निखिल अवस्थी का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0 0334/24धारा 352/109 बीएनएस
    2.मु0अ0सं0 0577/22 धारा 323/506 भादवि थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

अभि0 निखिल गुप्ता का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 0334/24 धारा धारा 352/109 बीएनएस

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 लल्ला गोस्वामी चौकी प्रभारी ओयल थाना व जिला खीरी
2.उ0नि0 लाल बहादुर मिश्र चौकी प्रभारी कस्बा थाना व जिला खीरी
3.का0 सतेन्द्र सिंह थाना व जिला खीरी
4.का0 मंदीप सिंह थाना व जिला खीरी
5.का0 अंकित कुमार थाना व जिला खीरी
6.का0 कौशलेन्द्र मिश्र थाना व जिला खीरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *