रिपोर्टर फैसल ताहिर

शाहजहाँपुर पुलिसप्रेस

श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के निर्देशन में श्री मनोज कुमार अवस्थी , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण एवं श्री पंकज पंत क्षेत्राधिकारी पुवायां के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिंधौली व सिंधौली पुलिस टीम द्वारा रोकथाम अपराध व जुर्म जरायम व गिरफ्तारी वारण्टी व अवैध शस्त्र की रोकथाम के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-05.08.2024 को थाना सिधौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त माहतिया उर्फ छोटेलाल S/O मोती नि0निकट मुर्गी फार्म अस्थाई झोपड़ी पुवायाँ रोड कस्बा व थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ भण्डेरी से ग्राम टिकरी की ओर समय 5.57 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त माहतिया उर्फ छोटेलाल की निशा देही पर एक मोबाइल realme C-55 बरामद किया गया जो थाना हाजा पर चोरी से सम्बंधित मु0अ0सं0 361/2024 धारा 304/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित है। अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

  1. माहतिया उर्फ छोटेलाल S/O मोती नि0निकट मुर्गी फार्म अस्थाई झोपड़ी पुवायाँ रोड कस्बा व थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर संबंधित मु0अ0सं0-392/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम ।
    बरामदगी का विवरणः-
    1-01 अदद तमंचा 315 बोर ।
    2- 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर ।
    3- एक अदद मोबाइल realme C-55
    अपराधिक इतिहास –
  2. मु0अ0सं0-392/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सिंधौली जनपद शाहजहांपुर
  3. मु0अ0सं0 361/2024 धारा 304/317(2) बीएनएस थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर
  4. मु0अ0सं0 63/2023 धारा 380/411 आईपीसी थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत
  5. मु0अ0सं0 64/2024 धारा 9/25 आरर्म्स एक्ट थाना बिलसंण्डा जनपद पीलीभीत
    गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरणः-
  6. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर ।
    2.उप. निरीक्षक बलराज सिंह थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर ।
    3.आरक्षी 2272 राहुल सिंह थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर ।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *