रिपोर्टर गुरदीप सिंह

वाहनों की लगी कतार, परेशान हुए राहगीर

कंचौसी,औरैया। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट की कंचौसी रेलवे फाटक रेलवे टेक मरम्मत के चलते तीन दिन के लिए सुबह से लेकर शाम तक बंद कर दिया गया।जिससे आवागमन करने वाले वाहन बाइक सवार यहां तक की पैदल राहगीर भी पूरे दिन परेशान रहे।जिससे फाटक के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही।
रेल प्रशासन ने फाटक शंख्या 5 सी पर कंचौसी में एक दिन पहले ही तीन दिन के लिए 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक ट्रेक मेंटीनेश करने के लिए फाटक बंद करने की सूचना चस्पा कर दी गई। फिर भी यहां से रसूलाबाद ओरिया कानपुर देहात कन्नौज दिबियापुर जालौन आदि कई जिलों के निकलने वाले वाहनों की भीड़ लगी रही। सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक यात्री स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं और नौकरी पेशा कर्मचारी को उठानी पड़ी।तमाम जरूरी वाहन और राहगीर परजानी दिबियापुर, आदि रेलवे फाटक और ओवर ब्रिज पार कर सात से दस किमी का चक्कर लगा कर निकल सके। वैसे सुबह 6बजे से लेकर शाम 6 बजे तक फाटक बंद रहा।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *