बिजनौर
नजीबाबाद के चर्चित मीट विक्रेता बन्ने मियां पर शिकंजा कसते हुए स्थानीय पुलिस ने उनकी वउनके परिजनों की दो दुकानों में छापा मार कर उनकी दो दुकानों में ताला मार दिया और लगभग 5 कुंतल मीट जप्त कर लिया। चर्चित मीट विक्रेता बन्ने मियां के परिवार वालों की इस शहर में अनेक स्थान पर मीट की दुकानें हैं। जिन पर भैंस, बकरो व मुर्गों का मीट बेचा जाता है।नगर के मुहल्ला पठानपुरा के कुछ नागरिकों ने आज पुलिस को शिकायत की कि प्रतिबंध के बावजूद बन्ने मियां व उनके पुत्र अपनी दुकानों पर मीट बेच रहे हैं। नागरिकों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने दबिश देते हुए उनकी दो दुकानों पर छापा मारा। जिसमें स्थानीय मछली बाजार, दिल्ली पौड़ी हाईवे पर बजरी मशीन के सामने पंजाबी होटल के बराबर में स्थित दोनों दुकानों पर भारी मात्रा में मीट बरामद हुआ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष नजीबाबाद व क्षेत्राधिकारी पुलिस नजीबाबाद से संपर्क कर जानकारी करने का प्रयास किया गया तो दोनों से संपर्क स्थापित नहीं हो पाया। कृषि उत्पादन मंडी समिति चौकी इंचार्ज अनीस अहमद ने बताया कि दुकान पर ताला लगा दिया गया है मीट अंदर बंद है। मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सावन के पवित्र माह वशिव भक्त कांवड़ियों की आस्था व श्रद्धा को देखते हुए शासन द्वारा मीट विक्रय पर रोक लगाई हुई है। लेकिन यह मीट विक्रेता इस प्रतिबंध का धड़ल्ले से उल्लंघन करता है।शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मीट विक्रेता नायाब व नवाब खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग बिजनौर के कुछ जिम्मेदार लोगों व कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के संरक्षण में प्रत्येक साल खुलेआम मीट बेचते हैं। इन दोनों का दावा है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।