रिपोर्टर -रजनीश कुमार

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के पर्यवेक्षण में थाना बेला/थाना सहार/एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम औरैया द्वारा की गयी कार्यवाही।

संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08/08/2024 को सत्यम पुत्र रामरधुवीर नि0 पसनी निवादा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात द्वारा थाना बेला पर लूट के संबंध मे दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 137/24 धारा 310(2)/317(3) बी.एन.एस बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारु निगम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए माल व मुल्जिमान की शीघ्र अति शीघ्र बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु कुल 3-टीमें गठित की गयी थीं गठित टीमों द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए संयुक्तरुप से थाना बेला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक- 10.08.2024 की रात्रि को बेला दिबियापुर रोड पर पटना नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान पटना नहर पुल से बेला रोड पर नुनारी गांव के करीब 500 मीटर आगे सडक के बायी ओर दो मोटरसाइकलों पर पांच संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा टोका गया तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे तथा पुलिस टीमों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेर कर पांचो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित पकड लिया गया तथा पूछताछ की गयी तो पल्सर नं0 UP74AJ9717 सवार पहले व्यक्ति जाने आलम पुत्र गुडेश जिसकी जामातलाशी से vivo मोबाइल फोन, एक अदद तमन्चा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व नकद 6000 रू0 । दूसरे व्यक्ति दिलशाद पुत्र बल्लू की जामातलाशी से एक Redmi 8 नीले रंग का मोबाइल फोन, एक अदद तमन्चा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व नकद 6500 रुपये मिले। स्पलेन्डर मो0सा0 UP79AC4162 सवार तीसरे व्यक्ति अरूण कुमार पुत्र रामबाबू की जामातलाशी से नकद 6000 रू0 रुपये । चौथे व्यक्ति मलखान सिंह पुत्र सदन सिंह की जामा तलाशी से एक अदद तंमचा .315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व नकद 5500 रुपये । पांचवे व्यक्ति सुभाष पुत्र राजेन्द्र की जामातलाशी एक अदद तमन्चा 12 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व नकद 6000 रुपये बरामद हुए। पुछताछ व बरामदगी के आधार पर स्पेन्लडर मो0सा0 UP79AC4162 के कागजात न होने पर अन्तर्गत धारा 207 सीज किया गया व पल्सर मोटरसाइकिल जनपद कन्नौज से लूटना बताया। अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामद अवैध शस्त्र व कारतूस रखने के सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0स0 140/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0 141/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0 142/24 धारा 3/25 आर्म्स व 143/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बेला पर पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पूंछतांछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा पूंछतांछ के दौरान बताया गया कि हमारे द्वारा कन्नौज व औरैया आदि जनपदों में घूमघूम कर सूनसान इलाके एक भीडभाड वाले इलाके में लूट करना व लूट करके प्राप्त रुपये को आपस मे बाट लेते है। यह पल्सर मो0सा0 UP74AJ9717 व मोबाइल फोन व रूपये उन्होने साथी दिलशाद पुत्र बल्लू नि0 पूर्वा रावत थाना सहार जिला औरैया व शिवम पुत्र प्रदीप नि0 पचपेडा थाना सहार जिला औरैया व आशीष पुत्र कप्तान सिंह नि0 फतेहपुर थाना सहार जिला औरैया के साथ मिलकर दिनांक 05/08/2024 की ऱात बेला से तिर्वा रोड पर रौनक ढावा के पास एक व्यक्ति से लूटा था ।बरामद VIVO व Redmi 8फोन के बारे मे बताया कि दिनांक 01.08.2024 की रात को समय करीब 10.00 बजे रसूलाबाद बेला रोड पर पम्पा पूर्वा मोड के पास दो व्यक्तियो से एक होण्डा लीवो मोटर साईकिल व दोनो मोबाइल फोन अपने साथी शिवम पुत्र प्रदीप नि0 पचपेडा थाना सहार जिला औरैया व आशीष पुत्र कप्तान सिंह नि0 फतेहपुर थाना सहार जिला औरैया व यश उर्फ गोलू पुत्र नामलूम नि0 गांव सरैया थाना बिधूना जिला औरैया के साथ मिलकर लूटना व दिनांक 18/07/2024 की रात को बेला कन्नौज रोड पर भटटे के सामने मो0सा0 से जा रहे एक व्यक्ति व औरत से सोने की जंजीर व मंगलसूत्र ,कान के टोप्स तथा तिर्वा से लूटना बताया । पूछताछ के दौरान ही अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त पल्सर मो0सा0 का प्रयोग करके दिनांक 07/08/2024 की रात को बेला रसूलाबाद रोड पर बरकसी मोड के आगे बम्बा पुलिया पर सफेद अपाचे पर सवार पुरूष व महिला से मारपीट कर कान की झुमकी लूटना बताया । दिनांक 01/08/2024 की रात को लूटी गयी लीवो होण्डा मो0सा0 अभियुक्तगणो के बताये अनुसार पास ही झाडियो मे मिली जिसका इंजन न0 JC88EG3051839 चेचिस नं0 ME4JC88CFRG019835 है । साहब हम लोग एक साथ मिलकर आज भी घटना करने जा रहे थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-

  1. जानेआलम पुत्र गुडेश नि0 पूर्वा रावत थाना सहार जिला औरैया उम्र करीब 25 वर्ष ।
  2. दिलशाद पुत्र बल्लू नि0 गांव पूर्वा रावत थाना सहार जिला औरैया उम्र करीब 20 वर्ष ।
  3. अरूण कुमार पुत्र रामबाबू नि0 गांव पूर्वा रावत थाना सहार जिला औरैया उम्र करीब 20 वर्ष ।
  4. मलखान सिंह पुत्र सदन सिंह नि0 गांव पूर्वा रावत थाना सहार जिला औरैया उम्र करीब 20 वर्ष ।
  5. सुभाष पुत्र राजेन्द्र नि0 गांव पूर्वा रावत थाना सहार जिला औरैया उम्र करीब 19 वर्ष ।
    प्रकाश में आये अभियुक्तगण-
    1.आशीष पुत्र कप्तान सिह नि0 फतेहपुर थाना सहार जिला औरैया,
    2.शिवम पुत्र प्रदीप नि0 पचपेडा थाना सहार जनपद औरैया
  6. यश उर्फ गोलू पुत्र नामालूम नि0 गाँव सरैया थाना बिधूना जिला औरैया ।
    बरामदगी-
  7. एक वीवो मोबाइल
  8. एक रेडमी नीले रंग का मोबाइल
    3.दो तमन्चे और चार जिन्दा कारतूस .315 बोर
    4.एक तमन्चा और दो जिन्दा कारतूस 12 बोर
  9. कुल 30,000/- रुपये नकद
  10. एक पल्सर मोटरसाइकिल -UP74AJ9717(कन्नौज से लूट/घटना मे प्रयुक्त)
  11. एक स्पेन्लडर मोटरसाइकिल (UP79AC4162)
  12. एक होण्डा लीवो मोटरसाइकिल(इंजन न0 JC88EG3051839 व चेचिस नं0 ME4JC88CFRG019835)
    आपराधिक इतिहास-
    1.जानेआलम पुत्र गुडेश उपरोक्त-
  13. मु0अ0स0 140/21 धारा 323/324/325/504/506 भादवि थाना बेला
  14. मु0अ0स0 237/20 धारा 308/323/506 भादवि थाना बेला
  15. मु0अ0स0 239/21 धारा 379/411 भादवि थाना बेला जनपद औरैया
  16. मु0अ0स0 261/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बेला जनपद औरैया
  17. मु0अ0स0 34/24 धारा 13 जी एक्ट थाना सहार जनपद औरैया
  18. मु0अ0स0 137/24 धारा 310(2)/317(3) बी.एन.एस, थाना बेला औरैया
  19. मु0अ0स0 140/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बेला जनपद औरैया
  20. मु0अ0स0 190/24 धारा 309(4) बी.एन.एस थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज
  21. मु0अ0स0 322/24 धारा 310(2) बी.एन.एस थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात
  22. मु0अ0स0 331/24 धारा 303(2) बी.एन.एस थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
  23. दिलशाद पुत्र बल्लू उपरोक्त-
  24. मु0अ0स0 137/24 धारा 310(2)/317(3) बी.एन.एस, थाना बेला औरैया
  25. मु0अ0स0 141/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बेला जनपद औरैया
  26. मु0अ0स0 190/24 धारा 309(4) बी.एन.एस थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज
  27. मु0अ0स0 322/24 धारा 310(2) बी.एन.एस थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात
  28. मु0अ0स0 331/24 धारा 303(2) बी.एन.एस थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
  29. अरूण कुमार पुत्र रामबाबू उपरोक्त-
  30. मु0अ0स0 137/24 धारा 310(2)/317(3) बी.एन.एस, थाना बेला औरैया
  31. मु0अ0स0 190/24 धारा 309(4) बी.एन.एस थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज
  32. मु0अ0स0 322/24 धारा 310(2) बी.एन.एस थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात
    4.मलखान सिंह पुत्र सदन सिंह उपरोक्त-
  33. मु0अ0स0 137/24 धारा 310(2)/317(3) बी.एन.एस, थाना बेला औरैया
  34. मु0अ0स0 142 /24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बेला जनपद औरैया
  35. मु0अ0स0 190/24 धारा 309(4) बी.एन.एस थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज
  36. मु0अ0स0 322/24 धारा 310(2) बी.एन.एस थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात
  37. सुभाष पुत्र राजेन्द्र उपरोक्त-
  38. मु0अ0स0 137/24 धारा 310(2)/317(3) बी.एन.एस, थाना बेला औरैया
  39. मु0अ0स0 143 /24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बेला जनपद औरैया
  40. मु0अ0स0 190/24 धारा 309(4) बी.एन.एस थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज
  41. मु0अ0स0 322/24 धारा 310(2) बी.एन.एस थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1- प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम- निरीक्षक श्री राजीव कुमार मय टीम(प्रथम टीम)
2- थाना प्रभारी बेला- उ0नि0 श्री पंकज मिश्रा एंव उ0नि0 मनीष कुमार मय थाना बेला पुलिस टीम(द्वितीय टीम)
3-थाना प्रभारी सहार- उ0नि0 श्री अजय कुमार मनीष कुमार मय हमराह (त्रितीय टीम)

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *