पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पैदल गश्त अभियान में व्यापारियों और आम नागरिकों से संवाद किया। सीपी ने काशी विश्वनाथ क्षेत्र में घूमे। अभियान के तहत सड़कों व गलियों में शराब पीने वालों व बाजार में घूमने वाले मनचलों, बिना नम्बर की गाड़ियों, अतिक्रमण करने वालों व दो पहिया वाहनों से स्टंट करने वालों की चेकिंग कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।पुलिस आयुक्त ने श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार के दृष्टिगत श्रीकाशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। गश्त के दौरान श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत तैयारियों का निरीक्षण किया। गंगा नदी के बढ़े जल स्तर के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने व दर्शनार्थियों की अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत अतिरिक्त बैरिकेडिंग कराने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए।डीसीपी वरुणा ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा वरुणा जोन में डीसीपी चंद्रकांत मीणा के नेतृत्व में एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी और इंस्पेक्टर सारनाथ परमहंस फोर्स के साथ चक्रमण किया। डीसीपी ने सारनाथ चौराहा से पंचकोशी तक पैदल गश्त करते हुए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलवाया।पूरे रूट पर अतिक्रमण हटवाते हुए, जनता एवम व्यापारियों से संवाद किया। संदिग्ध व्यक्ति वाहन की सघन चेकिंग की गई, कई वाहनों को चेक करते हुए सीज और चालान किया गया।डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य और एडीसीपी आकाश पटेल ने पुलिस टीम के साथ जगह-जगह चक्रमण किया। काशी जोन में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन नीतू कादयान, एडीसीपी सुरक्षा ममता रानी चौधरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed