रिपोर्टर राहुल राव
नीमच। नीमच के प्रसिद्ध और चमत्कारिक श्री किलेश्वर महादेव मंदिर की 12 अगस्त को शाही अंदाज में शाही सवारी निकली। आयोजक एवं युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर और उनकी टीम बीते एक माह से शाही सवारी के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटी हुई थी, शाही सवारी का आयोजन ऐतिहासिक रहा, नीमच के महांकाल शहर भ्रमण पर निकले तो भक्तों का सैलाब उमडा। शहर के ज्ञानमंदिर के समीप श्री अग्रसेन वाटिका पर शाही सवारी पर फूलों से श्रृंगारित रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना हुई। इसमें विधायक दिलीपसिंह परिहार और युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर शामिल हुए। इस दौरान विधायक दिलीपसिंह परिहार और आयोजक अरूल अरोरा की श्री किलेश्वर मंदिर के विकास के संदर्भ में चर्चा हुई। श्री परिहार ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धार्मिक क्षेत्र में विकास कार्यों को बढावा दे रहे है। श्री किलेश्वर महादेव मंदिर के विकास के लिए सरकार से मदद ली जाएगी। इस संबंध में सीएम साहब से वे चर्चा करेंगे। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर की प्रशंसा की और कहा कि श्री किलेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी का बेहतरीन आयोजन होना बडी बात है। अरोरा गंगानगर परिवार हमेशा धार्मिक कार्यों में बढचढकर हिस्सेदारी निभाता आया है। यह गर्व की बात है। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने युवा समाजसेवी अरूल अरोरा की प्रशंसा की।