मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सीडा(सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की 41 वीं बैठक सम्पन्न।

रोहित सेठ

बैठक में जिलाधिकारी जौनपुर / मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा रविंद्र कुमार मांदड वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

वाराणसी। मंडलायुक्त / अध्यक्ष सीडा कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 41वीं बोर्ड बैठक आहूत की गयी। बैठक में सीडा प्राधिकारी बोर्ड के समक्ष प्रस्तावों पर प्राधिकारी द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त सीडा के औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थापना विकास हेतु शासन द्वारा अनुमोदित अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत विकास कार्य कराये जाने का अनुमोदन किया गया।

प्राधिकारी द्वारा सीडा के विकास कार्यो हेतु अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत प्राप्त होने वाली धनराशि से अवस्थापना विकास कराये जाने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को कार्यदायी संस्था तथा उसके भुगतान हेतु अधिकृत करने की स्वीकृति प्रदान की गयी।

अध्यक्ष द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में समिति बनाकर उसमें औद्योगिक क्षेत्र के सक्षम दो लोगों को रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत कराये जाने वाले कार्यों पर उनके सुझाव को भी शामिल किया जा सके।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्रस्तावित बजट के अनुमोदन पर अध्यक्ष द्वारा सहमति दी गयी। प्राधिकारी द्वारा सीडा में भूमि अधिग्रहण एवं अन्य विकासोन्मुखी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश के साथ बैठक के समाप्ति की घोषणा की गयी।

बैठक में सीडा कार्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से एक कंप्यूटर ऑपरेटर रखने पर भी सहमति बनी। सीडा में जलापूर्ति हेतु 01 पम्प को रि-बोर कराने तथा पथ प्रकाश हेतु स्ट्रीट लाईट एवं अन्य कार्य कराये जाने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सीडा को अधिकृत किया गया।

मंडलायुक्त द्वारा सभी लंबित कार्यों में तेजी लाते हेतु अनुपालन सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया तथा सीडा फेज-2 के विस्तार हेतु भूमि क्रय की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु कहा गया।

बैठक में वर्चुअल रूप से मुख्य रूप से जिलाधिकारी जौनपुर / मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अपर जिलाधिकारी जौनपुर, मण्डलीय सहयुक्त नगर नियोजक वाराणसी, प्रबन्धक सीडा व अन्य प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *