बिधूना -औरैया – भारतीय किसान यूनियन भूमि में पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर खचेडू सिंह के द्वारा औरैया जिले की कमान धर्मेंद्र प्रताप सिंह चौहान को सौंपी गई है, धर्मेंद्र प्रताप सिंह चौहान समाज सेवी के रूप में अलग पहचान बिखेरने वाले , अमर स्तंभ अख़बार के उपसंपादक के रूप में कार्य करने वाले कई वर्षों से लगातार समाज में नई ऊर्जा और विश्वास के साथ काम करने को तत्पर रहते हैं, पार्टी के मुखिया ने बताया कि जिले की कमान चौहान साहब को सौंप कर उन्होंने अपने कंधो से बोझ को हल्का कर लिया, उन्होंने बताया कि चौहान सहाब हमेशा गरीबों की मदद के लिए, किसानों के हक की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिले की कमान सौंपी है, जिससे कि किसानों के साथ हो रहे अनर्गल व्यवहार कम हो सके पीड़ित किसान की समस्या का समाधान तुरन्त हो सकें, जब चौहान सहाब से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि अध्यक्ष जी के द्वारा उनको जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरी ईमानदारी एवम निष्ठा के साथ निभाया जाएगा। एवम जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभाओं को आयोजित कर किसानों को जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएंगी। क्यों कि जब तक किसान एक साथ मिलकर अपने हक की लड़ाई की आवाज को नहीं उठाएंगे तो उनके साथ हत्याचार होता रहेगा, और ये हत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष चौहान साहब ने बताया कि जल्दी ही जिले में संगठन के विस्तार के लिए बैठक कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिससे कि अधिक से अधिक किसान जुड़े और संगठन मजबूत हो। ताकि हम सब मिलकर अपने हक की लड़ाई को लड़कर जीत सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *