रिपोर्ट – मोहम्मद जाबिर अंसारी

लखीमपुर तहसील पलिया कला में नगर व्यापार मंडल अधिकारी द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव तहसील पलिया कला में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के मध्य स्थित मेला सिंह चौराहा पर नगर व्यापार मण्डल पलिया (कंछल जी) का ध्वजारोहण व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अमित महाजन द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित अनेकों व्यापारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान किया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर स्वंत्रतता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।ध्वजारोहण के बाद जिला महामंत्री अमित महाजन ने उपस्थित व्यापारियों के समूह को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2024 हमारे देश भारत को आजाद हुए 77 वर्ष पूरे हो रहे हैं।,।15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ। इस वर्ष हम 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं तहसील अध्यक्ष जसपाल सिंह गहोनिया ने कहा कि आजादी… तीन शब्दों से मिलकर बना है। इसी आजादी को पाने के लिए भारत ने 200 साल तक अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी।तहसील महामंत्री राजेश गुप्ता ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता की यात्रा अपार बलिदान, साहस और एकता से भरी हुई है। व्यापार मण्डल के नगर महामंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि 1857 के विद्रोह से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन तक, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारी स्वतंत्रता के लिए कई चुनौतियों का सामना किया। नगर उपाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो हमें स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है। युवा नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि यह दिवस हमें हमारे महान नेताओं की प्रेरक यात्रा, निरंतर संघर्षशील प्रयासों और बलिदान की याद दिलाता है। युवा नगर महामंत्री आदित्य मौर्य ने कहा कि काफी लंबे संघर्ष के बाद भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली। नगर उपाध्यक्ष जसवीर फ्लोरा और मनीष गर्ग ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया। उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र वाजपेई ने कहा कि भारत की आजादी के लिए मंगल पांडे, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और शहीद भगत सिंह समेत अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों और नागरिकों का मुंह मीठा कराकर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।ध्वजारोहण के अवसर पर जिला उद्योग व्यापार मण्डल जिला महामंत्री अमित महाजन सहित नगर व्यापार मण्डल महामंत्री राजीव शुक्ला, तहसील अध्यक्ष जसपाल सिंह गहोनिया, तहसील महामंत्री राजेश गुप्ता,तहसील कोषाध्यक्ष फहीम अंसारी, युवा नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, युवा महामंत्री आदित्य मौर्य, युवा कोषाध्यक्ष मनीष अरोड़ा, रजत शाह मन्नू,सहित नगर व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारीगण , देवेन्द्र अरोड़ा, जसवीर फ्लोरा, बुंदू मियां, एजाज अली,मोहम्मद आरिफ, विपिन गुप्ता, अब्दुल खालिक, अनूप गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारीगण व अनेको व्यापारीगण उपस्थित रहे, आभार नगर महामंत्री राजीव शुक्ला ने प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *