रिपोर्ट – मोहम्मद अनस
निघासन खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में कई सालों से नालियों में गंदा पानी जमा होता है जिससे कि कई बीमारियां फैल रही है और जान जोखिम में ग्रामीणों की पड़ी हुई है।जबकि ग्रामीण ग्राम प्रधान से नालियों में भरे गंदे पानी की शिकायत करने के बाद भी इस पर नहीं ध्यान दे रहे हैं।फिर ग्रामीणों ने बताया कि हम निघासन ब्लाक पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारियों से भी इसके शिकायत की पर वो भी हमारी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया।इसके बाद निघासन तहसील के सभागार में समाधान दिवस मैं पहुंचकर जिला अधिकारी लखीमपुर खीरी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में काफी समय से नालियों में गंदा पानी भरा हुआ है जिससे कि बीमारी पनप रही है और वही ग्रामीणों को बरसात के मौसम में यही गंदा पानी रोड पर बहने लगता है जिससे ग्रामीणों को इसी गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता है।और कहीं-कहीं तो नालियों का नामोनिशान नहीं है।ग्रामीण प्रधान इसीलिए चुनती है कि कोई भी समस्या हो तो चुनती है कि ग्राम प्रधान उससे ऐसे ही समस्याओं से निजात दिलवाएगा पर मौजूद प्रधान केवल मलाई खाने में जुटे हुए हैं और ग्रामीणों की कोई भी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं जिससे ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर दर-दर भटक रहे हैं।