बदायूँ : नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा केंद्र बदायूं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में गंगा जयंती के पावन अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।प्रथम दिवस विकासखंड उझानी उसावां एवं सहसवान में योग पौधारोपण का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी युवाओं एवं ग्राम वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दूसरे दिन विकासखंड उझानी स्थित भागीरथी घाट कछला पर वृद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान एवं गंगा स्वच्छता की शपथ कराई गई। इसमें वहां उपस्थित सभी श्रद्धालु गंगा दूत, स्पेयर टीम के सदस्य उपस्थित रहे। इसके उपरांत साईं काल में गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर मां गंगा की महा आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती में उपस्थित गंगा दूतों, स्पेयर हेड टीम के सदस्यों युवाओं व जनसमूह को नमामि गंगे परियोजना के डी पी ओ अनुज प्रताप सिंह ने गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य अशोक तोमर जी ने माँ गंगा के धार्मिक एव आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डी सी वी चेयरमैन उमेश सिंह राठौर रामू सिंह, प्रसून सक्सेना ,अजय तोमर ,ओमपाल , वेदपाल कठेरिया जी , निखिल ,अनिल ,विवेक , आदित्य ,संजीव श्रीवास्तव ,डेविड तोमर प्रशान्त चौहान, सुखबीर सिंह चौहान, भुवनेश्वर सिंह, योगेश प्रताप ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ,वेद पाल सिंह,सहित पूरे जिले के गंगा दूत एवं गंगा प्रेमी उपस्थित रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed