इनरव्हील क्लब, वाराणसी की सभी 13 शाखों ने संयुक्त रूप से मनाया तीजोत्सव “आया सावन झूम के।
रोहित सेठ
इनरव्हील क्लब, वाराणसी जनपद की सभी 13 शाखों ने संयुक्त रूप से मंगलवार को कैंटोनमेंट स्थित होटल सूर्या में तीजोत्सव “आया सावन झूम के” उत्साह और उमंग के साथ मनाया।
इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक चेयरमैन आशा अग्रवाल ने सभी को तीजोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी परंपराओं एवं संस्कार को अपनी अगली पीढ़ी में संजोने की जरुरत है। आज का यह कार्यक्रम इसी श्रृंखला की एक कड़ी हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत नृत्य के माध्यम से भगवान के अर्चन से हुई। इसके बाद इनरव्हील क्लब वाराणसी साउथ, इनरव्हील क्लब वाराणसी सेन्ट्रल, इनरव्हील क्लब स्पार्कलिंग स्टार, इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर, इनरव्हील क्लब शिवाय, इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम, इनरव्हील क्लब वाराणसी सनराइज, इनरव्हील क्लब वाराणसी एलीट, इनरव्हील क्लब बनारस, इनरव्हील क्लब वाराणसी श्रृष्टि सहित तमाम शाखाओं ने अपने नृत्य, गीत, स्किट की प्रस्तुति से तीजोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महफिल को सजाया।
इनरव्हील क्लब वाराणसी नॉर्थ एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी उदिता की सदस्याओं ने क्रमशः बॉलीवुड गीत “कजरा मोहब्बत वाला” एवं “सवार लूं” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। “छम्मा छम्मा बाजे रे मेरी पैजनियां” एवं “हुई चोरी चने के खेत में” गीत पर इनरव्हील क्लब स्पार्कलिंग स्टार की सदस्यों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। इनरव्हील क्लब वाराणसी स्वर्ण मंजरी की सदस्याओं द्वारा “चूड़ी मजा ना देगी” एवं “चुनरी चुनरी” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में इनरव्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल, उदिता एवं सनराइज द्वारा लोक गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्पार्कलिंग स्टार प्रेसिडेंट संजना अग्रवाल ,सेक्रेटरी आशी सराओगी मुख्य रूप से मौजूद रही।
कार्यक्रम का संयोजन पीएटी अर्चना वाजपेई ने किया।