रिपोर्ट:शारदा भारतीय
मामला चित्रकूट जनपद के सदर कर्वी की है जहां आभास महासंघ सहित सरदार सेना,भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी बीएसपी पार्टी संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए 1 अगस्त 2024 को एससी/ एसटी आरक्षण में उपवर्गीकरण क्रीमीलेयर कानून विरोध में पुरानी कोतवाली प्रांगण में हजारों की तादाद में उमड़ा जनसैलाब ,जनाक्रोश एवं हुंकार आंदोलन के साथ-साथ किया गया भारत बंद । पूरे शहर कर्वी मार्केट को बंद कराते हुए प्रदर्शनकारियों ने धनुष बाण चौराहा हुआ जाम जय भीम के नारों के साथ आरक्षण कोई भीख नहीं यह संवैधानिक अधिकार हमारा है के नारों से शहर गूंज उठा, वही आंदोलनकारी से और प्रशासन क्रीमी लेयर आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन व भारत बंद आंदोलन किया गया इस भारत बंद आंदोलन में एससी एसटी ओबीसी के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कई दलों ने के नेताओ ने इस भारत बंद आंदोलन का समर्थन किया।
इस आंदोलन के सरदार सेना की नेत्री जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती के द्वारा मोदी सरकार को आरक्षण विरोधी सरकार बताया और कहा की यह सरकार एससी एसटी ओबीसी में फुट डालने का कार्य करती है यह आंदोलन पुरानी कोतवाली से लेकर कर्वी तहसील परिसर तक किया गया तथा सरकार से क्रीमी लेयर कानून वापस कराने की मांग की जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आंदोलन संपन्न किया गया इस कार्यक्रम में आभास महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही , आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय गौतम, तथा भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ,समाज सेवी शारदा रामनगर ग्राम प्रधान कामता प्रसाद,भारतीय ,पूर्व जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी रवि राज ,भीम आर्मी पूर्व जिलाध्यक्ष अनमोल सिंह दिनकर , विजय कुमार,नीरज कुमार , शिव विलास, अंगद नन्हू प्रसाद दिनेश चंद्र सुमन सुनील कुमार ,राजेंद्र व सारा एससी एसटी ओबीसी समाज मौजूद रहे।