टड़ियावां। दहेज़ के लिए गर्भवती को मारने-पीटने और उसे घर से भगाने वाले ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।दी गई तहरीर के मुताबिक पति और सास-ससुर के अलावा जेठ व देवरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू हो गई है।टड़ियावां थाने बनबहुरी मजरा अटवा कटैया निवासी आशाराम की पुत्री ममता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो साल पहले उसकी शादी पवन कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी बद्उद्दीनपुर थाना बेहटा गोकुल से हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। पिता ने अपनी सामर्थ्य के हिसाब से दान-दहेज़ भी दिया।दहेज़ से पति पवन कुमार व जेठ अजय कुमार, राजकुमार, देवर सूरज कुमार पुत्र छोटेलाल व ससुर छोटेलाल, सास विथुना देवी संतुष्ट नहीं है दहेज़ में और अतिरिक्त दहेज़ की मांग करते रहे। मांग न पूरी होने पर ममता देवी का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न होने लगा। वह सात माह की गर्भवती भी हैं,पति पवन कुमार ने यह कहकर घर भगा दिया गया है कि कोख में पल रहा बच्चा उसका नही है। उसका कहना था कि जब तक दहेज़ में सोने की चैन, फ़्रिज, कूलर,रंगीन टीवी नहीं मिल जाती,तब तक ममता उसके घर में कदम नहीं रख सकती है। साथ में आने पर जान से मार डालने की भी धमकी दी थी। टड़ियावां पुलिस ने ममता देवी की तहरीर पर पति पवन कुमार,सास-ससुर,जेठ और देवरों के खिलाफ मारपीट,धमकी व दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।