रिपोर्ट:प्रदीप पांण्डेय
दातागंज बदायूँ
मामला बदायूं के सलारपुर ब्लाक के गांव इमलिया से हसनपुर की ओर जाने वाले रास्ते का है उस रास्ते की हालत इतनी गंभीर है कि वहां से निकलने वाला हर व्यक्ति आते जाते हर दिन समस्या का सामना करते हुए गुजरता है चाहे मौसम बारिश का हो चाहे जाड़े का चाहे गर्मी का यहां पर गड्ढा होने के कारण हमेशा भरा रहता है पानी यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंध आती है मगर पीडब्ल्यूडी विभाग हरगिज़ सुनने को तैयार नहीं है बीते वर्ष 2022 को इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की थी तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने लगभग 500 मी सड़क पर कार्य करके अपना पल्ला झाड़ लिया लेकिन उस सड़क पर भी ऐसा कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किया गया है कि वह सड़क एक साल में ही जर्जर हो चुकी है बाकी रही 500 मी सड़क की हालत आप तस्वीर में देख रहे होंगे जो आए दिन वहां से निकलने वाले लोगों के लिए मुसीबत का जंजाल बनी हुई है कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को ग्राम वासियों ने इस गड्ढे के और सड़क के बारे में अवगत भी कराया लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग इस समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं यहां से निकलने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ग्रामवासी स्वयं या फिर पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही पूछता है ग्राम इमलिया।