रिपोर्ट _मोहम्मद जीशान तहसील प्रभारी धामपुर

बिजनौर। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जा रही है। सभी सेंटरों पर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। इस बीच सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ बिजनौर जिले के एक सेंटर पर परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न पत्र की सील खुली होने का आरोप लगाया है।5 अभ्यर्थियों ने लगाया आरोपदरअसल, पूरा मामला बिजनौर जिले का है, जहाँ कोतवाली शहर इलाके के केपीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 5 अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न पत्र की सील खुली मिलने का आरोप लगाया गया है। ऐसे में जब मामला पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के सामने आया तो उनके द्वारा दो प्रश्न पत्र की सील खुली पाई जाने की बात कही गयी।

जांच में हुआ खुलासा

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बोर्ड को प्रश्न पत्र की सील खुली पाई जाने की सूचना दी गई तो सेंटर के सीसीटीवी में जांच की गई। जिसमें पाया गया कि प्रश्न पत्र के लिफाफे पर सील लगी हुई थी, जोकि पैकेजिंग की कमी के कारण सील खुली हुई मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *