औरैया- अटसू कस्बे में लगभग एक पंचवर्षीय समय बीतने के बाद अतिक्रमण हटाया गया।जिसमें पूर्व में नगर के लोगों को नोटिस प्रशासन ने देकर आगाह करते हुए अपने आप अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था।हफ्तों का समय बीतने के बाद आज मंगलवार को तहसील प्रशासन के साथ नगर पंचायत ने मिलकर नाली के बाहर सड़क तक किते अवैध कब्जे को ढ़हाया गया।जिसमें कहीं कहीं लोगों ने अवैध तरीके प्रतिरोध जाहिर करने की कोशिश की,जिसको उच्चाधिकारियों ने हस्तक्षेप करके तुरंत हटवाते कानूनी कार्रवाई की बात कही।


नगर के बाबरपुर फंफूद रोड,अटसू अछल्दा रोड,हालेपुर रोड,समेत मैं चौराहे पर लगे खोखे वह टीनसेड जो भी हद के बाहर थे सभी पर बुल्डोजर गरजते हुए हटवाया गया।लोग टूटे हुए टीनसेड खोखा,आदि दोपहर में समेटते दिखे।मंगलवार को चलाये गये अभियान में दुकानों के बाहर लगे टीनसेड , इन्गल, सीडियां जो भी अतिक्रमण की चपेट में आये सभी को हटवाया गया।जिसके चलते नगर में बर्षी से चली आ रही अवैध जगह को कब्जा मुक्त करा दिया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में उपजिलाधिकारी अजीतमल, अखिलेश कुमार ,तहसीलदार हरिश्चंद्र,व नगर पंचायत केअधिषाशी अधिकारी क्रष्ण प्रताप सरल के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि अभी इन्गल व टीनसेड हटाने का काम किया गया ,स्थायी अतिक्रमण समेत अन्य अतिक्रमण को कार्य योजना बनाकर भी हटवाया जायेगा।

रिपोर्ट:रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *