जनपद – सिद्धार्थनगर

रिपोर्ट – सूरज गुप्ता

सिद्धार्थ नगर के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा कस्बे में एक दुकानदार को चरस तस्करी में फंसाने के विरोध में उतरे अलीगढ़वा कस्बे के दुकानदार सीसीटीवी फुटेज में निर्दोष मिला दुकानदार अलीगढ़वा कस्बे में एक दुकानदार चरस तस्करी मे सीसीटीवी कैमरे के मदद से फसने से बचा एक बर्तन की दुकान पर एक महिला नकाब मे आकर एक झोले में चरस लाकर दुकानदार के एक बर्तन में रखकर मौके से गायब हो गई जो सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई महिला के जाने के बाद लगभग 5 मिनट बाद दुकान पर एस एस बी का जवान पहुचा और दुकानदार को महिला व्दारा रखें गए झोले के साथ लेकर पहुचा एस एस बी कैम्प इतने में सारे दुकानदार इक्कठा हो कर किए प्रदर्शन मौके पर पहुंचे कपिलवस्तु थाना प्रभारी लोगों को समझा बुझाकर किए शान्त और सीसीटीवी कैमरा देखें तो उसमें पता चला कि दुकानदार मिला निर्दोष दुकानदार को फर्जी तरीके से फंसाने की साज़िश रचे थे महिला और एस एस बी का जवान दो दिन पहले तस्करो व्दारा आपस में बात करने एक आडीयो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल जिसमें एस एस बी का जवान किसी को चरस में फंसाने कि कर रहा था चर्चा फिल हाल जांच परताल कर दुकानदार को छोड़ दिया गया आखिर कौन थी वह महिला और किसके कहने पर दुकान में रखी चरस कहा से आया उसके पास चरस यह चर्चा का विषय बना हुआ है कस्बावासियों का कहना है कि इसकी गहनता से किया जाए जांच

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *