बांदा – पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है जहां पर पीड़ित परिवार जिलाधिकारी पहुंचकर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, पीड़ित जयपाल पुत्र सुन्दर कौम अनु०जाति(चमार) निवासी ग्राम कमासिन रोड वार्ड गौतम बुद्ध नगर बबेरूतहसील बबेरू जिला बाँदा का मूल निवासी है। पीड़ित अपने कच्चे मकानमें विगत 50 वर्षा से परिवार के साथ रहता रहा है। प्रार्थी का मकान नगरपंचायत में भी दर्ज है जिसक ग्रहकर पीड़ित ने अदा किया है। पीड़ित केआधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर लिस्ट में पीड़ित का नाम दर्ज है।पीड़ित के नाम पी०एम० आवास योजना में भी चयन हुआ है जिस पर प्रार्थीमकान निर्माण कराने हेतु प्रथम किस्त की धनराशि आने का इंतजार कररहा था। पीडित की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय है। इसी विवसता के कारण स्वयं से मकान का निर्माण नहीं करा सका। पीड़ित के इस रिहायशीमकान पर विपक्षी संदीप कुमार पुत्र मतगंजन अतर्रा रोड बबेरू, दुर्गेशसिंह गौतम पुत्र भद्दू भदौरिया और 15-20 अज्ञात लोग दिनांक22/08/2024 को समय लगभग 10:00 बजे सुबह 10-15 मजदूरलेकर पीड़ित को बेदखल करने के उद्देश्य से निर्माण कार्य कराते हुये धावाबोल दिया था। उस समय पीडित परिवार के साथ अपने खेतों में धान कीबेड लगवा रहा था। पीड़ित को जैसे ही पडोसियों द्वारा सूचना मिली, वैसेही परिवार के सहित भगकर आया और विरोध किया। विपक्षियों द्वारा नमानने एवं गाली-गलौज करने पर पीड़ित ने थाना में सूचना दिया, जिसमेंदो पुलिस वाले आकर निर्माण कार्य को रुकवाकर चले गये। पीड़ित तभी सेअपने मकान को बचाने को लेकर उपजिलाधिकारी बबेरू, जिलाधिकारी बाँदा, पुलिस अधीक्षक बाँदा व मण्डलायुक्त बाँदा को रजिस्ट्री के माध्यम से प्रकरण को अवगत कराया किन्तु कहीं से भी अभी तक पीड़ित को कोईराहत नहीं मिली। विपक्षी संदीप दीक्षित ने अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा बचानेको बचाने के उद्देश्य से राकेश वर्मा पुत्र भुखना रैदास अम्बेडकर नगरके नाम फर्जी तरीके से 10 लाख रुपये की नोटरी कराकर उसे मुखौटा बनाकर खड़ा कर दिया। अब विपक्षीगण पीछे से खेल खेल रहे हैं। औरपीडित से 10 लाख रुपये ऐंठना चाहते हैं। विपक्षी प्रार्थी के परिवार कीमहिलाओं को जबरन घर से बेदखल करके तीन-चार अज्ञात महिलाओंको पीड़ित के घर में कब्जा करा दिया है। विपक्षीगण दिनांक24/08/2024 को रात लगभग 02:00 बजे राजेश वर्मा व 7-8 अज्ञातलोग आये और मकान के पीछे की दीवार गिरा दिया। पीड़ित के परिवार कीमहिलाओं को जैसे ही दीवार गिराने की आवाज सुनी तो पीड़ित व अन्यसभी लोग बाहर निकल कर आये और विरोध किय जिसमें विपक्षी गणगाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये जान से मारनेकी धमकी देते हुये चार पहिया गाडी में बैठकर चले गये। पीड़ित इस घटनाकी सूचना थाना कोतवाली बबेरू दिनांक 26/08/2024 को तहरीर केमाध्यम से अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया किन्तुएस0ओ0 के द्वारा राजस्व का मामला होने के कारण कोई कार्यवाही नहींकी गयी।पीड़ित के मकान को कब्जा मुक्त कराने तथा पीड़ित की जमीन व मकान को बचाने के लिए कानूनी कार्यवाही करें इस मौके पर पीड़ित परिवार के साथ समाजसेविका शालिनी पटेल भी उनके साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया,इस पर मौके पर नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने पीड़ित परिवार की बात सुनकर अधिकारियों को अवगत कराते हुए इस पर कार्रवाई के लिए फोन पर कहा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed