इस्लामी संगठन, मुस्लिम समाज से वहुआयामी दल की अपील संसदीय समिति भारत सरकार को बहुआयामी दल के माध्यम से सुझाव प्रेषित करते हुए

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को पूर्णतया खारिज करने के संबंध में अपील

बहुआयामी दल समाज से अपील करती है कि 29 अगस्त 2024 के प्रेस विज्ञप्ति के संदर्भ में संसदीय समिति जेपीसी JPC के द्वारा वक्त संशोधन विधेयक 2024 पर सुझाव आमंत्रित करने के संबंध में 11 सितंबर से पहले पहले सामाजिक सुझाव मांगे गए हैं जिसके अंतर्गत यदि 20 करोड़ मुसलमान या अन्य धार्मिक लोग में से मात्र 50 लाख भी इस बिल को खारिज करने की माग निवेदन करते हैं तो वर्क बोर्ड बिल संशोधन 2024 को आसानी से रोका या खारिज किया जा सकता है जानकारी के लिए वक्फ बोर्ड बिल संशोधन इससे पहले भी कई बार किए जा चुके हैं पर वर्तमान सरकार के द्वारा जो 40 प्रकार के संशोधन किए गए हैं जिसमें वक्फ बोर्ड का नियंत्रण मुसलमानो व इस्लाम से नियंत्रण खत्म करते अपने सरकारी हाथों में लेना है ध्यान रहे कि यह सिर्फ विपक्ष के द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन पर मात्र मामूली सी रोक है सावधानी हटी दुर्घटना घटी के तहत वर्तमान सरकार की मानसिकता को देखते हुए कुछ समझौते के साथ विपक्ष भी इस बिल को पास करा देगा ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि इससे पहले भी कांग्रेस सरकार के द्वारा भी लाखों संपत्तियों को जप्त किया जा चुका है यह कहते हुए कि संपति का कोई सरकारी विवरण नहीं है वह लाखों मस्जिद कब्रिस्तान, दरगाह, कर्बला सभी से हाथ धोना पड़ सकता हैध्यान देने वाली यह बात है कि आजादी से पहले से लगातार हमारे बुजुर्गों ने अपने खून पसीने की कमाई वाक्फ बोर्ड में कुर्बान दान की थी और भारत की आजादी में भी अपना सर्वोच्च कुर्बान किया है बदले में वर्तमान सरकार के द्वारा हमे लगातार प्रताड़ना धर्म विरोधी, राजनीति का शिकार होना पड़ रहा है बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आजादी के समय मुस्लिम समाज की सरकारी विभागों में भागीदारी नौकरी 20% थी लेकिन वर्तमान BJP सरकार में मात्र 2% से भी कम रह गई है क्या सरकार या विपक्ष में बैठी पार्टियों के लिए चिंता का विषय नहीं होना चाहिए मुख्य समस्या यह है कि BJP सरकार की मानसिकता पर लगातार प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं BJP सरकार कहीं ना कहीं RSS संघ परिवार से ग्रसित हो चुकी है साथियों पुनः आपके प्रयास से इस बिल को रोका और रिजेक्ट किया जा सकता है इसके लिए आपको बिल को क्यों रोका जाना चाहिए और बिल को लेकर क्या सुझाव होना चाहिए उसका फॉर्मेट 13 September, Friday पूरा का पूरा बनाया जा चुका है जिसके लिए आपको एक QR क्यूआर दिया जा रहा है जिसको आप अपने मोबाइल से स्कैन करके दी गई जेपीसी JCP संसदीय समिति को ईमेल कर सकते हैं आप चाहे तो एक से अधिक ईमेल भी कर सकते हैं क्यौकी और दूसरों के मोबाइल से भी ईमेल कर सकते हैं आपका एक प्रयास समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकता है

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *