रिपोर्ट: राजेश गुप्ता

🔵एटा के रामपुर सर्किल मे राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार


एटा-अलीगंज!अलीगंज सर्किल के थाना राजा का रामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम असदपुर के बी0एस0एफ 62 वीं बटालियन के जवान की केन्सर के कारण मृत्यु हो गयी उनका इलाज दिल्ली हॉस्पिटल में माह जनवरी 24से चल रहा था।

उनका पार्थिव शरीर तिरगे में लिपटा देख सभी की आंखें नम थी नम गुरुवार को दोपहर बाद उनके पैतृक गाॅव असदपुर पहॅुचा जहाॅ सस्त्र सलामी के बाद उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। मिली जानकारी के अनुसार सुखवीर सिंह 1994 में श्रीनगर में भर्ती हुए थे।

जनवरी 2024 में बीमार होने के बाद जाॅच में पता चला कि वो केन्सर से पीड़ित है और तभी से उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था और दिल्ली में मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हाॅसपीटल शालीमार बाग नई दिल्ली में बुधवार को ही उनकी मृत्यु हो गयी गुरूवार को दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाॅव असदपुर पहॅुचा पत्नी सुनीता व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है उन्होने अपने पीछे एक बेटा व एक बेटी छोड़ गये है।

अत्येष्टि के समय नयाब तहसीलदार अलीगंज सतीश कुमार व अरविन्द कुमार के अलावा अलीगंज कोतवाली प्रभारी अमित कुमार व राजा का रामपुर कोतवाली प्रभारी रुपेश कुमार वर्मा सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख राकिशोर यादव विनोद कुमार अबधेश सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

अंतिम संस्कार से पूर्व बी एस एफ के जवानों नें फयरिंग कर सलामी दी वही मृतक के पुत्र को तिरंगा देकर सम्मानित किया गया. पूरे घर में कोहराम मचा हुआ था बताया गया कि सुखबीर पांच भाई थे इस समय मात्र एक भाई बचे हैं. पूरे परिवार व आसपास के गांव में गहरा शोक व्याप्त हैं.पत्नी व बेटे का रोरोकर बुरा हाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *