हरदोई:* प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में आज बुधवार को पिहानी ब्लाक व कस्बा स्थित राजकीय महाविद्यालय में निर्माणाधीन अतिरिक्त बिल्डिंग व ग्राम रैंगाई की ग्रामीण पाईप पेयजल योजना तथा राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय इसके अलावा चठिया धनवार के निर्मित ट्रान्जिस हास्टल टाइप वन एवं टू का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान पिहानी महाविद्यालय की अतिरिक्त बिल्डिंग निर्माण में खराब निर्माण सामग्री के प्रयोग करने, दीवारों पर सीलन एवं छत की ढलान ठीक न होने से भरने वाले पानी पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा नोडल अधिकारी एवं जेई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कार्यदायी संस्था एजेंसी यूपीपीसीएल के नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि जब तक बिल्डिंग की कमियां ठीक नहीं होगी बिल्डिंग को हैण्ड ओवर नहीं लिया जायेगा और कमियां ठीक न होने पर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। ग्राम रैंगाई में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के निरीक्षण में डीएम ने ग्राम प्रधान से कहा कि पेयजल योजना का संचालन नियमित चालू रखने के लिए ग्राम पंचायत एवं अन्य मजरों में अधिक से अधिक ग्रामीणों से पेयजल कनेक्शन करायें ताकि पेयजल योजना के विद्युत एवं अन्य रख-रखाव के लिए निर्धारित धनराशि प्राप्त होती रहे और ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार शुद्व पेयजल की आपूर्ति होती रहे। जल निगम के एक्सईएन ग्रामीण एके त्रिपाठी ने डीएम श्री कुमार को बताया कि इस पाइप पेयजल परियोजना से ट्रायल के रूप तीन गांवों में सुबह, दोपहर एवं शाम तीन समय जल आपूर्ति की जा रही है। इसके उपरान्त डीएम ने राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय में निर्माण एजेंसी यूपी राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड से बनाये गये ट्राजिस्ट हास्टल टाइप वन एवं टू का निरीक्षण किया तथा कुछ स्थानों पर सीलन तथा फिनीसिंग में कमियां पाये जाने पर डीएम ने संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिये निर्माण की समस्त कमियों को ठीक करायें और निर्माण कार्यो को मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक कराकर समय से पूर्ण करायें। निरीक्षण के दौरान डीईओ संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंl

रिपोर्ट जितेंद्र शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed