रिपोर्ट_ मोहम्मद जीशान तहसील प्रभारी

स्योहारा। उमर अब्दुल्ला, जिन्हें उमर त्यागी के नाम से भी जाना जाता है, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा के हृदय में 17 दिसंबर, को एक बच्चे का जन्म हुआ, जो आगे चलकर भारत के सबसे होनहार डिजिटल उद्यमियों और नैतिक हैकरों में से एक बना।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले उमर त्यागी जबलपुर मध्यप्रदेश से एथिकल हैकिंग और साइबर सुरक्षा कोर्स कर रहे थे। साइबर सुरक्षा कोर्स में 1000 में से 828 और एथिकल हैकिंग कोर्स में 1000 में से 841 अंक लाकर अपने पिता हाजी शमशाद चौधरी और अपने परिवार का नाम रोशन किया। अमर त्यागी कुछ सालों से मेहनत कर रहे थे। आखिर कर उनको उनकी मेहनत का फल मिल ही गया। उमर त्यागी त्यागी मीडिया डीएमए (डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी) के सीईओ और फाउंडर है | और इकरा फातिमा फाउंडेशन के फाउंडर है 2017 से एजेंसी और फाउंडेशन चला रहे हैं उमर त्यागी | महज 21 साल की उम्र में इंटरनेट हैकिंग के क्षेत्र में बने बादशाह 21 साल की उम्र में उमर त्यागी ने सबसे पहले एथिकल हैकिंग की तो उन्होंने एक सोशल मीडिया साइट के बग बाउंटी में हिस्सा लिया। उमर कहते हैं कि हैकिंग के ज़रिए जब आप बग बाउंटी का काम करते हैं तो आपको ईनाम का पैसा तो मिलता है, पहचान भी मिलती है और साथ में आपका करियर भी बन जाता है। उम्र त्यागी का कहना है कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे आपके जैसा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed