रिपोर्ट – प्रदीप मिश्रा
आज दिनांक 12.9.2024 को कुलदीप कुमार कोरी पुत्र हरिश्चंद्र कोरी निवासी ग्राम लोहटी थाना नीमगांव जनपद खीरी ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र अपनी बहन काजल उम्र करीब 20 के साथ कोचिंग से आते समय अभियुक्त द्वारा छेड़ छाड़ के संबंध में दिया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 307/24 धारा 75(2)/76/351(2) बीएनएस व 3(1)(द),3(1)(w)(1) एससी एसटी एक्ट थाना नीमगांव जनपद खीरी बनाम सलमान खान पुत्र अनीश खान निवासी मालिगवा थाना नीमगांव जनपद खीरी के विरुद्ध पंजीकृत कर विधि कार्रवाई की जा रही है l अभियुक्त उपरोक्त को थाने लाकर पूछताछ भी की जा रही है